Top 10 Places To Visit In Prayagraj In Mahakumbh || प्रयागराज में घूमने की सबसे 10 अच्छी जगह,महाकुंभ में आ रहे है तो ना भूले देखना ये जगह |

By Sushil

साल 2025 में प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेले का आगाज होने जा रहा है जिसमें तकरीबन 40 करोड लोग के आने की संभावना है Prayagraj जिसे देवों की भूमि कहा जाता है ऐसे पवित्र स्थान पर महाकुंभ मिलेगा आकाश है ऐसे में जितने श्रद्धालु महाकुंभ मेले में आएंगे उन सभी के मन में महाकुंभ मेले के अलावा और भी स्थान को घूमने की जागरूकता होगी Prayagrajमहाकुंभ में प्रयागराज की खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं ऐसे में हमारा प्रयागराज स्वर्ग से भी अधिक सुंदर हो गया है यदि आप महाकुंभ महीने का आनंद लेने प्रयागराज आ रहे हैं तो हम आपको प्रयागराज में 10 सबसे महत्वपूर्ण स्थान बताएंगे जहां आप घूम सकते हैं और पूरे प्रयागराज को जान सकते हैं एक्सप्लोर कर सकते हैं

Kumbh Mela festival in Allahabad, Uttar Pradesh, India, crowd crossing pontoon bridges over the Ganges river.

Top 10 Places To Visit In Prayagraj :

प्रयागराज में घूमने की 10 सबसे सुंदर जगह प्रयागराज में घूमने के लिए और महाकुंभ का आनंद लेने के लिए सबसे पहले आपको प्रयागराज की शान संगम में आना होगा संगम स्नान करने के बाद आप रिलेटिव बड़े हनुमान जी के दर्शन करके और उनका आशीर्वाद लेकर अपनी प्रयागराज की यात्रा को प्रारंभ कर सकते हैं

1. Sangam Prayagraj

प्रयागराज आते ही सबसे पहले आपको संगम घूमना चाहिए यहां पर आपको गंगा जमुना सरस्वती तीनों नदियों का संगम मिल जाएगा और संगम तट पर ही महाकुंभ मेले का भी आकाश है तो ऐसे में आप संगम तट पर स्थान करके मेला क्षेत्र को घूम सकते हैं इसके बाद आपको संगम क्षेत्र के निकट श्री बड़े हनुमान जी महाराज के दर्शन कर लेना चाहिए उसके बाद आप संगम क्षेत्र के निकठिन अकबर का किला और अक्षय वट घूम सकते हैं अक्षय वट जो की किले के अंदर ही मौजूद है एक जगह आप दोनों क्षेत्र का आनंद ले सकते हैं

Allahabad ,India – February 6, 2013: Hindu Pilgrims take a bath in Kumbh Mela,holy festival every 3 years.Believe whoever participates in this sacred festival will go to heaven

2. Nagvasuki Temple Prayagraj

संगम क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर और गंगा घाट की समीप आपको नाग वासुकी भगवान श्री शंकर भोलेनाथ जी का यह बहुत ही प्राचीन मंदिर आपको मिल जाएगा यहां से आपको प्रयागराज महाकुंभ का नजारा देखते ही बनेगा तो आप संगम क्षेत्र को घूमने के बाद आप नाग वासुकी मंदिर के दर्शन जरूर करें यहां पर आप आएंगे तो यहां पर आपको एक सुंदर नजारा देखने को मिलेगा और साथ ही साथ प्रयागराज के स्ट्रीट फूड को भी आप यहां पर इंजॉय कर पाएंगे यहां पर आपको बहुत ही शांति देखने को मिल जाएगी और मंदिर के सामने ही गंगा घाट है तो पूरा नजारा आपको देखते ही बनेगा

3. Anand Bhavan Sangrehalay Prayagraj

नाग वासुकी मंदिर घूमने के बाद आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने स्थित आनंद भवन और उसके अंदर उपस्थित तारामंडल भी घूम सकते हैं मैं आपको बता दूं कि तारामंडल जब आप घूमने जाएंगे तो आपका अनुभव बहुत शानदार होने वाला है यहां पर ऐसा लगेगा आपको किमान आप अंतरिक्ष में आ गए हैं

4. Bhardwaj Park

प्रयागराज बालसन चौराहा के समीप स्थित आपको एक प्रयागराज का सुंदर सा पार्क मिल जाएगा जिसका नाम भारद्वाज पार्क है यह आपको आनंद भवन से 500 मीटर की वॉकिंग डिस्टेंस से मिल जाएगा भारद्वाज पार्क के अंदर आपको खूबसूरत सब वाकिंग ट्रेक और बहुत सारी नेचुरल चीज देखने को मिल जाएंगे निश्चित तौर पर यदि आप यहां आएंगे पार्क में घूमेंगे तो आपको एक अच्छा अनुभव होने वाला है

5. sahid Chandrasekhar Azad park ( Company Garden )

प्रयागराज का सबसे मशहूर सबसे बड़ा और सबसे सुंदर पार्क आपको सही चंद्रशेखर आजाद पार्क और कंपनी गार्डन शहर के बीच में आपको मिल जाएगा इस पार्क में आपको सही चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा और उसके समक्ष आपको एक सुंदर वाटिका मिल जाएगी इस पार्क में घूमने पर आपको एक अलग आनंद की अनुभूति होगी क्योंकि यह पार्क बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखता है और यदि आप शाम को यहां पर आते हैं तो यहां के लेजर शो को बिल्कुल भी मिस मत करिएगा जो की 6:30 से चालू होता है यहां पर आपको प्रयागराज के इतिहास और बहुत सारी चीजों के बारे में पानी के फव्वारे में लेजर के माध्यम से बताया जाएगा जो आप खुले आसमान के नीचे बैठकर इंजॉय कर सकते हैं इसका नजारा आपको बहुत ही पसंद आने वाला है क्योंकि बहुत ही आकर्षक और दिखने में अदिति है यहां पर आपको वाकिंग ट्रेक भी मिल जाएगा जहां पर शाम को आप अपने दोस्तों के साथ घूमते हुए पार्क की सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं

6. Khushro Bhag Prayagraj

यदि आप इतना सब कुछ घूम लेते हैं तो प्रयागराज में प्राचीन काल में बनी सबसे सुंदर इमारत जो की खुसरो बाग के अंदर स्थित है इसको देखना ना भूले यहां पर जाने का सबसे सही समय आपको 3:30 बजे के बाद 6:30 बजे के पहले तक का होता है यहां पर आपको सुंदरी इमारत और प्रयागराज की सबसे मशहूर अमरूद की बागान देखने को आपको मिल जाएगी शाम का नजारा यहां बहुत ही लुभाने और आकर्षक होता है

7. Naini Bridge or Shastri Bridge

यदि आप प्रयागराज शाम को आते हैं और महाकुंभ मेले का अद्वितीय दृश्य देखना चाहते हैं और तारों का शहर कहे जाने वाले प्रयागराज कौन से रूप में देखना चाहते हैं तो आप शाम को शास्त्री ब्रिज और नैनी ब्रिज पर खड़े होकर मुझे पूरा नजर आप देख सकते हैं रात्रि में यह नजारा किसी स्वर्ग से काम नहीं होता है यहां से आपको संपूर्ण मेला क्षेत्र संगम किला और श्री बड़े हनुमान जी महाराज यह सभी आपको एक स्थान से देखने को मिल जाएंगे जो की एक अद्भुत दृश्य होगा

8. Bharat Manchitra Park Naini

यह उत्तर प्रदेश में बन रहा एक इकलौता ऐसा पार्क है जहां पर आपको भारत के मानचित्र का उसके आधार पर पार्क देखने को मिल जाएगा या नैनी क्षेत्र में स्थित है यहां घूमने के बाद आप नैनी के राल घाट को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं जहां से आपको संगम क्षेत्र का एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिलेगा

9. Civil Lines Prayagraj

यदि आप पहली बार प्रयागराज जा रहे हैं और तमाम स्थान घूमने के बाद यदि आपके पास समय बचता है और शाम का समय हूं तो आप सिविल लाइंस जरूर आए सिविल लाइंस आकर आप यहां पर यहां का लोकल फूड एंजॉय कर सकते हैं शॉपिंग कर सकते हैं और आपको डॉन ऐसी चीज मिल जाएगी जिसको देखकर आपको आनंद आएगा यदि आप यहां आते हैं सुनिश्चित तौर पर आप प्रयागराज के दीवाने हो जाएंगे

10. shringverpur near Prayagraj

प्रयागराज के समीप गरीब 20 से 25 किलोमीटर दूर आपको एक ऐसा पार्क देखने को मिल जाएगा जहां पर आपको रामायण काल की चित्रकार दर्शी गई है यह पार्क बहुत ही सुंदर है स्पार्क का नाम निषाद राज पार्क है यहां पर आपको निषाद राज प्रभु श्री राम की गले लगी हुई एक प्रतिमा पार्क के केंद्र पर आपको देखने को मिल जाएगी अब पूरे पार्क के अंदर आपको रामायण की अंग देखने को मिलेंगे जिसका आनंद बहुत ही सुखद में और आकर्षक है यदि आप प्रयागराज आ रहे हैं महाकुंभ देखने तो एक से डेढ़ घंटे का समय निकालकर यहां पर जरूर आए हैं मुझे पार्क आपको बहुत पसंद आएगा

1 thought on “Top 10 Places To Visit In Prayagraj In Mahakumbh || प्रयागराज में घूमने की सबसे 10 अच्छी जगह,महाकुंभ में आ रहे है तो ना भूले देखना ये जगह |”

Leave a Comment