Purav Jha
पूरव झा एक यूटूबेर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है इनका जन्म 11 अगस्त 2001 में बिहार में हुआ था और ये बिहारी ही है लेकिन कुछ टाइम बाद इनकी फाम्मिली दिल्ली सिफत हो गयी और अपनी स्कूली शिक्षा भी दिल्ली से ही पूरी हुयी है
इन्होने अपने करिअर की शुरुआत हर्ष बेनीवाल के साथ की इसके पहले पूरव झा गर्वित पांडेय के साथ एक वीडियो में काम कर चुके है
और इस पोस्ट में हम सब कुछ जानने वाले है
Attribute | Details |
---|---|
Full Name | Purav Jha |
Nick Name | Purav , poplu |
Profession | Actor, Social Media Influencer |
Date of Birth | 11 August 2001 |
Age (as of 2023) | 23 Years |
Height | 5 Feet 7 Inches |
Weight | 70 KG |
Home Town | New Delhi |
Zodiac Sign | Virgo |
Religion | Hinduism |
Eye Color | Black |
Hair Color | Black |
Education Qualification | 12th Class |
School | Bharat Public School |
Marital Status | Unmarried |
Nationality | Indian |
Purav Jha ki Journey
जैसा की हमने पहले की बात की पूरव झा का करियर हर्ष बेनीवाल के साथ सुरु हुआ और उससे पहले वो गर्वित पांडेय के एक वीडियो में काम कर चुके है
बात है जब ये क्लास 12th में थे और ये अपने स्कूल से बंक मार कर हर्ष बेनीवाल की वीडियो के शूटिंग देखने जाते है एक दिन पूरव झा को हर्ष बेनीवाल के एक वीडियो में स्टूडेंट का रोल करने हो मिला उस रोल में कुछ भी बोलना नहीं था बस रोल ही था
इसके बाद हर्ष बेनीवाल इनके अंदर के acting के talent को पहचान गए और अपनी वीडियो में छोटा रोल देने लगे हर्ष बेनीवाल के youtube चॅनेल पर इसके एक्टिंग की खूब तारीफ होने लगी तब हर्ष बेनीवाल ने इनको अपने वीडियो में बड़ा रोल देने को सोचा और daru with dad वाली वीडियो ने पूरव झा की जिंदगी बदल दी
हर्ष बेनीवाल के साथ काम करते करते इन्होने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर एक्टिव रहने लगे और टिक टोक में और यूट्यूब पर शार्ट वीडियो बनाया करते थे धीरे धीरे इन्ही पहचान सभी बड़े यूटूबेर से हो गयी उसके बाद ये सभी लोग की पैरोडी वीडियो बनाने लगे
डॉली चायवाला की पैरोडी वीडियो बनाया तो लोगो को बहुत पसंद आया तब से ले कर ये पीछे नहीं देखे और पैरोडी वीडियो बनते गए और आज के दिन तक सभी लोगो की पैरोडी वीडियो बना डाली है
जो इनके सक्सेस में इम्पोर्टेन्ट रोल पालय करती है
Purav Jha Education
पूरव झा की पढ़ाई की बात करे तो ये अपना हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दिल्ली से ही पास की है और इनसे बाद इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास की है और इसके आगे अभी पूरव झा नहीं पढ़ रहे है
Purav Jha Youtube
पूरव झा हर्ष बेनीवाल की वीडियो में काम करते करते इन्होने अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर ये डेली एक्टिव रहने लगे , कुछ टाइम तक ये अपने चैनल पर शार्ट वीडियो ही बनते थे लेकिन अब ये अपने यूट्यूब चैनल पर ही लॉन्ग वीडियो बनाने लगे और देखते देखते ये इनका चैनल ग्रो होने लगा और इसके यूट्यूब पर 4M से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए है टोटल व्यू की बात करे तो आज तक 760,512,349 व्यू आ चुके है और इन्होने अपना यूट्यूब चैनल 3 नवंबर 2022 को बनाया था और 2024 मात्र 2 साल में ही यूट्यूब पर बड़ी सफलता मिल गयी है
Purav Jha Instagram
अगर हम बात इंस्टाग्राम की करे तो ये बहुत पहले से ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव पर उस दिन सिर्फ फोटोज ही शेयर की जाती थी और तब टिकटोक पर वीडियो बनाया करते थे टिकटोक बैन होने के बाद ये पूरी तरह से ही इंस्टाग्राम पर रील बनाने लगे और आज इनके इंस्टाग्राम पर 5M से ज्यादा फोल्लोवेर है
Purav Jha Physical Information
अगर हम बात इंस्टाग्राम की करे तो ये बहुत पहले से ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव पर उस दिन सिर्फ फोटोज ही शेयर की जाती थी और तब टिकटोक पर वीडियो बनाया करते थे टिकटोक बैन होने के बाद ये पूरी तरह से ही इंस्टाग्राम पर रील बनाने लगे और आज इनके इंस्टाग्राम पर 5M से ज्यादा फोल्लोवेर है
Attribute | Description |
---|---|
Name | Purav Jha |
Age (as of 2024) | 23 years |
Skin Color | Fair |
Height | 5 feet 7 inches |
Eye Color | Black |
Hair Color | Black |
Purav Jha Net worth
पूरव झा के इनकम की बात करे तो जिस तरह इनके चैनल पर व्यू आते है उस तरह ५ से 6 लाख महीने का earn करते है 1 साल की बात करे तो 60 से 70 लाख और अगर व्यू ज्यादा हुआ तो १ करोड़ भी हो जाता है
Purav Jha Car collection
रिपोर्ट के मुताबिक इनके पाश 1 कार है BMW 330i है जिसकी कीमत 30 लाख से भी ज्यादा है
Purav Jha Relationship
पूरव झा एअक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है ऐसे लोगो के बारे में अफवाहे फैलाती रहती है
फ़िलहाल मैं आपको बता दू की पूरव झा अभी सिर्फ 23 साल के ही है और अभी ये सिंगल ही है
Purav Jha Fammily
पूरव झा दिल्ली में अपने पिता और अपने माता के साथ रहते और इनका 1 भाई भी है इनके पिता एक टीचर है और अब रिटायर्ड हो गए है और इनकी माता हाउसवाइफ है
Purav Jha Specialzation
पूरव झा अपने सोशल मीडिया पर फनी वीडियो बनाए के लिए जाने जाते है और ये अब पैरोडी वीडियो से इनको ज्यादा प्यार मिला है तो अब ये पैरोडी वीडियो भी ज्यादा बनाते है और ये कई तरह के रोल कर चुके है
जैसे डॉली चायवाला , और वडापाव गर्ल , जैसे कई किरदार जो सोशल मीडिया पे ट्रेड में रहते है ये उन पर पैरोडी वीडियो बना देते है और ये कार्य ये बहुत अच्छे से कर ले रहे है
Purav Jha की मनपसंद चीज़े
पूरव झा को यूट्यूब वीडियो बनाने के साथ साथ क्रिकेट खेलना भी पसंद और बॉलीवुड की बात करे तो इनके फेवरेट एक्टर शाहरुख खान और और एक्ट्रेस की बात करे तो अलिअ भट्ट इनकी फेवरेट है