जॉब सरकारी हो या प्राइवेट वेकन्सी हर टाइम आती और जाती रहती जिसकी फीस कुछ मिनिमम ही होती है केलिन फर्स्ट टाइम एक ऐसी वेकन्सी आयी है जिसमे एप्लीकेशन फीस बीस लाख रूपए है , सुन कर आप हैरान हो जायेंगे
लेकिन ये सच है दरअशल Zomato के CEO ने चीफ ऑफ़ स्टाफ नाम की एक वेकन्सी निकाली है ये बुल्कुल अनोखा अनुभव होने वाला है जो भी इस जॉब के लिए एप्लीकेशन देगा
जोमाटो के सीईओ का कहना है की ये जॉब आप जितना एक टॉप मॅनॅग्मेंट श्कूल में सीखेंगे उससे 10 गुना आपको सीखा देगी ये एक तरह का किसी चीज़ या किसी प्रोजेक्ट को टेस्ट करना भी हो सकता है लेकिन ये देखन इम्पोर्टेन्ट है की इस जॉन पे कितने लोग एप्लीकेशन देते है और क्या ये सच में जितना बताया जा रहा है उतना रिटर्न दे पायेगा
Zomato के CEO ने निकाली चीफ ऑफ़ स्टाफ की वेकन्सी
जोमाटो के सीईओ ने एक वेकन्सी निकाली जिसका नाम है चीफ ऑफ़ स्टाफ और इस फॉर्म को सबमिट करने के लिए कुछ अनोखा प्रकिया अपनायी जाएगी जैसे की इस एप्लीकेशन फीस बीस लाख रूपए होगी और इस जॉब में आपको कोई भी रिज्यूमे नहीं देना है बल्कि रिज्यूमे की जगह पर आप को 200 वर्ड्स का एक एससी सबमिट करना होगा ये एक अनोखी चयन प्रक्रिया है और जिस किसी भी वयक्ति का इसमें चयन होगा उसको एक साल तक सैलरी नहीं मिलेगी बल्कि उसकी सैलरी को उसकी मर्ज़ी एक चैरिटी में देना होगा उसके बाद की प्रक्रिया बड़ी की अनोखी है और इसके बाद आप की जो सलारी होगी वह पे वो होगी पचास लाख सालाना होगी इस जॉब का कारन कोई जॉब प्रोवाइड करना नहीं लग रहा है बल्कि आज के यूआओ को बिज़नेस की शिक्षा देगा हो सकता है
Zomato के CEO ने निकाली चीफ ऑफ़ स्टाफ की वेकन्सी,क्या है यह चीफ ऑफ स्टाफ जॉब ऑफर?
Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने अपनी LinkedIn पोस्ट में चीफ ऑफ स्टाफ की भूमिका के लिए आवेदन मांगे। इस भूमिका के तहत:
- चयनित व्यक्ति को CEO के साथ सीधे काम करने का मौका मिलेगा।
- उन्हें ₹20 लाख की फीस देनी होगी और इस दौरान कोई वेतन नहीं दिया जाएगा।
- यह अवसर उन लोगों के लिए है जो अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।
- इस भूमिका के लिए उच्च स्तर की प्रतिबद्धता, रणनीतिक सोच और कार्यक्षमता की आवश्यकता है।
दीपिंदर गोयल ने इस प्रस्ताव के पीछे अपनी सोच साझा करते हुए कहा कि यह केवल नौकरी नहीं, बल्कि एक मौका है जो व्यक्ति को अपनी क्षमता और कौशल को परखने का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि इस भूमिका के लिए वही लोग उपयुक्त हैं जो बड़े सपने देखते हैं और जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं।
यह अवसर क्यों खास है?
- सीखने का अनूठा मौका: Zomato जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के CEO के साथ काम करना अपने आप में एक बड़ा अनुभव है।
- कनेक्शन और नेटवर्किंग: इस भूमिका में व्यक्ति को उच्च स्तर के उद्योग पेशेवरों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा।
- रणनीतिक सोच का विकास: यह काम करने वाले की योजना बनाने, समस्याओं को हल करने और निर्णय लेने की क्षमता को निखारेगा।
- भविष्य के लिए निवेश: ₹20 लाख की फीस एक प्रकार का निवेश है, जो लंबे समय में अधिक रिटर्न दे सकता है।
एक पूर्व Zomato कर्मचारी ने इस जॉब ऑफर का समर्थन करते हुए कहा कि लोग इसे “पेड इंटर्नशिप” कहकर “मूर्खतापूर्ण” बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जिन लोगों का करियर मैनेजमेंट कंसल्टिंग या स्ट्रैटेजी में है, उनके लिए यह प्रस्ताव ₹20 लाख से कहीं अधिक मूल्यवान है। मैंने दीपिंदर गोयल के साथ एक साल काम किया है और यह अनुभव जीवन बदलने वाला हो सकता है।”
क्या आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहेंगे हलाकि इस जॉब न्यूज़ से सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाटे सामने निकल के आ रही है जिसमे कुछ लोग इस बात की सराहना कर रहे है वही कुछ लोग इसे एक फालतू की चीज़ बता रहे है पर कुछ लोगो का मानना है की अगर आप जोमाटो के सीईओ के साथ डायरेक्ट काम करते है तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
आप की जानकारी के लिए बता दे की इस जॉब में अब तक 10000 से भी ज्यादा लोग अप्लाई कर दिए है अब देखना ये है की इस जॉब में किसका सिलेक्शन होता है और ये देखना भी उचित होगा की इस जॉब में वो क्या कुछ सिखाते है
1 thought on “भारत में पहली बार जॉब एप्लीकेशन फीस 2000000 रूपए ,Zomato के CEO ने निकाली चीफ ऑफ़ स्टाफ की वेकन्सी”