Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार का नोटिस: नहीं गा सकते है भड़कीले और शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने

By Ak Saroj

दिलजीत दोसांझ एक मशहूर पंजाबी सिंगर है और लगातार ये अपने कॉन्सर्ट के लिए जाने जाते है और लोग इनके कॉन्सर्ट को खूब पसंद भी करते है हाल ही उन्होंने चण्डीगण में एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले सब्दो का उपयोग अपने संगीत में किया जिसको लेकर चण्डीगण के एक आदमी ने इनकी कम्प्लेन कर दी और अब ये दिलजीत दोसांझ पर भारी पड़ रहा है
हाल ही में उनका एक कॉन्सर्ट हैदराबाद में होने वाला है कॉन्सर्ट से पहले ही हैदराबाद सरकार ने इनको नोटिस दे दी है और नोटिस में साफ़ तौर पर लिखा है की आपके गानो में शराब और ड्रंग को बढ़ावा देने वाले सब्द इस्तेमाल न करे इससे बचे

Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार को तेलंगाना सरकार की चेतावनी

तेलंगाना सरकार ने अपने नोटिस के जरिये दिलजीत दोसांझ से है की आप अपने आगामी हैदराबाद होने वाले कॉन्सर्ट में ऐसे गानो का उपयोग करने से बचे जो शराब और द्रुग्स और हिंसा हो बढ़ावा देते हो और इसके साथ साथ तेलंगाना सरकार के अधिकारियो ने दिलजीत को चेतावनी देते हुए खा है की आप अपने शो में बच्चो का उपयोग नहीं कर सकते है

Diljit Dosanjh को क्यों बच्चो को उपयोग नहीं करने को कहा गया

दिलजीत दोसांझ एक पंजाबी सिंगर है और आज कल पंजाबी गानो में एक अलग ही दौर चल रहा है जहा पर हर कोई शराब और बन्दूक जैसे आपत्तिजनक सब्दो का उपयोग अपने गानो में करते है और ये पंजाबी सिंगर के लिए आम बात हो जाई है ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है की इन सभी के ऊपर बन लगाया जाये जिससे ये समाज में नकारात्मक सन्देश न फैला सके

दिलजीत दोसांझ, जो कि पंजाबी गानो के लिए मशहूर है , उनकी लोकप्रियता के कारण उनके गानों का प्रभाव लाखों लोगों पर पड़ता है। ऐसे में अगर वे शराब, ड्रग्स या हिंसा से जुड़े गाने गाते हैं, तो यह युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव डाल सकता है।

एक फेमस सिंगर होने के साथ साथ दिलजीत के समाज के प्रति जिम्मेदारी बाद जाती है उनके गानो को सुनाने वाले लाखो लोग है उनमे से सभी युवा है ऐसे में यह जरूरी हो जाता है की दिलजीत जैसे कलाकार अपने गानो के माद्यम से समाज को एक नयी दिशा दे

आज कल कला और संगीत का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन ही रह गया है केलिन साथ ही यह एक माध्यम भी है जिसके जरिये समाज में बदलाव लाया जा सकता है जब कलाकार अपने गानो में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं, तो वे अनजाने में ही सही पर समाज में युवाओ और बच्चो के बिच एक नकारत्मन सन्देश फैला रहे होते है

Leave a Comment