मुकेश खन्ना ने किया ऐलान बचपन का सुपरहेरो शक्तिमान आ रहा है वापस

By Sushil

सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ का पहला एपिसोड 13 सितंबर, 1997 को डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था. यह शो साल 2005 तक चला था. इस शो को मुकेश खन्ना ने बनाया था और उन्होंने ही इसमें लीड रोल भी निभाया था. मुकेश खन्ना ने इस शो को उधारी के पैसे से बनाया था.

भारत में जब भी सुपरहीरो की बात होती है, तो सबसे पहले जो नाम हमारे दिमाग में आता है, वह है ‘शक्तिमान। 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित यह शो बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के बीच बेहद लोकप्रिय था। इस शो ने भारतीय टेलीविजन पर सुपरहीरो की एक नई परिभाषा गढ़ी और मुकेश खन्ना को घर-घर में पहचान दिलाई। अब, ‘शक्तिमान’ के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुकेश खन्ना ने हाल ही में घोषणा की है कि ‘शक्तिमान’ जल्द ही वापसी करने वाला है। इसके साथ ही, शो का नया टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों में उत्साह भर दिया है।

90s दसक की सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो शक्तिमान अब वापस आ रहा है इस बात की घोसना खुद शक्तिमान यानि की मुकेश खन्ना ने की है और इस बार के लांच के लिए टीज़र भी आ गया है यह खबर उन लोगो के लिए मनरंजन भरी हो सकती है जो 90s दसक के लोग है और यह धारावाहिक उस समय का सबसे फेमस धारावाहिक था और मुकेश खन्ना और शक्तिमान हो इसको इंडिया का पहले सुपर हीरो भी कहा जाता है
सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ का पहला एपिसोड 13 सितंबर, 1997 को डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था. यह शो साल 2005 तक चला था. इस शो को मुकेश खन्ना ने बनाया था और उन्होंने ही इसमें लीड रोल भी निभाया था. मुकेश खन्ना ने ही भारत में सुपरहीरो को पेश किया था
शक्तिमान मुकेश खन्ना द्वारा निर्मित एक भारतीय हिंदी भाषा का सुपरहीरो टेलीविजन शो है, जो 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ।

शक्तिमान 8 सालो तक दर्शको का पसंदीदा धारावाहिक रहा है और इस धारावाहिक के बारे में उस समय के हर एक बच्चे को अब भी यद् यह धारावाहिक सिर्फ रविवार हो ही आता था और और इसे देखने के लिए लोग काफी उत्सुक भी रहते थे और शक्तिमान शो आठ साल चल के अचानक से 2005 में बंद हो गया इस शो की इतनी पॉपुलरटी होने के बाद भी इसको बंद करना पड़ा इसकी वजय मेकर बताते है की इस कहानी अधूरी बताई थी बता दे की ये शो बुराई पर अच्छाई की जीत पाने के लिए जाना जाता था इसमें शक्तिमान इस शो के विलीन से लड़ कर सच्चाई और अच्छाई की रक्षा करते थे जो दर्शको का मन मोह लेती थी
शक्तिमान उस समय के बच्चो के लिए बस एक धारावाहिक ही नहीं बल्कि उनके लिए इमोसन था
इसमें शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना लाल सूट पहन कर तेज़ी से झूमते हुए आते थे यह अंदाज़ दर्शको को भी खूब पसंद आता था

मुकेश खन्ना : शक्तिमान की वापसी

मुकेश खन्ना, जिन्होंने शक्तिमान का किरदार निभाया था, हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शो की वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से इस पर विचार कर रहे थे और अब समय आ गया है कि शक्तिमान फिर से दर्शकों के बीच लौटे।

हलाकि जान उनसे इस बात को पूछा गया की अब शक्तिमान को पावस लेन का क्या कारण है तो उन्होंने इस बात का जबाब देते हुए बता की जब ये शो सुरु हुआ था तब किसी को इस बात का पता नहीं था की शक्तिमान एकदिन इतना बढ़ा धारावाहिक बन जायेगा और उस समय में शक्तिमान का मतलब बुराई का नाश करना और अच्छी की जीत हुआ करती थी और
आज जब हमारे समाज में बुराई ने इस कदर अपनी जगह बना लिया है तो ऐसे में मैंने इस शक्तिमान को लाने का सोचा हलकी इस बात पर भी काफी टाइम से विचार कर रहा था की मुझे शक्तिमान फिर से लोगो के बिच में लाना है और वो करने में सफल भी हुआ
उन्होंने शक्तिमान की वापसी एक सामाजिक मुद्दा बताया है जहा पर शक्तिमान का अर्थ होगा अच्छाई की जीत बुराई पर जो की इस समय हमारे समाज के लिए जरूरी भी है की शक्तिमान का सन्देश अब हर घर घर में पहुंचे

मुकेश खन्ना कहा पर देखेंगे शक्तिमान

सबसे पहले आज के इस युग में जहा में एंटरटेनमेंट के नाम इतनी सारी चीज़ है जैसे ott प्लेटफार्म और वेबसिएस और बहुत से साधन हो गए है
और अब इस टाइम में जहा में सुपर हीरो ही भरमार है ऐसे में 90s के दसक शक्तिमान के लिए एक बड़ी चुनौती होगी की कैसे वो इस समय में दर्शको का ध्यान अपने ऊपर आकर्षित करते है
और बता दे की उस टाइम पे दूरदर्शन नाम के चॅनेल पर ये धारावाहिक आता था और आज के इस टाइम में इस शो को यूट्यूब पर सब के लिए फ्री में रिलीज़ किया जायेगा जो की अब ये देखना दिलचस्प होगा की लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी

2 thoughts on “मुकेश खन्ना ने किया ऐलान बचपन का सुपरहेरो शक्तिमान आ रहा है वापस”

Leave a Comment